जानिए इंद्र ने कैसे ब्रह्मा हत्या के पाप से मुक्ति पाई थी

देवराज इंद्र ने ,स्वर्ग खोने के भय है त्वष्टा के पुत्र त्रिशिरा का अपने वज्र से वध कर दिया था । अपने पुत्र की मृत्यु का बदला लेने के लिए, त्वष्ठा ने एक दूसरे पुत्र वृत्रासुर को उत्पन्न किया था । वृत्रासुर ने ब्रह्मा जी की तपस्या कर यह वरदान पाया था की, उसकी मृत्यु ऐसे किसी भी शस्त्र से ना हो जो लोहे अथवा काठ से बना हो । मेरी मृत्यु, ना ही भीगी अथवा सुखी वस्तु से हो ।  अन्य किसी भी शास्त्र से मृत्यु ना हो । मुझमें इतना बल आ जाये कि मैं देवताओं को पराजित कर दूं । अपने इस वरदान के बल पर वृत्रासुर ने,  इंद्र और देवताओं को स्वर्ग से बाहर निकाल दिया और स्वयं ही इंद्र बन बैठा ।

भगवान विष्णु के सलाह देने पर, उस समय देवताओं ने वृत्रासुर के साथ इंद्र की मित्रता करा दी । इसके पश्चात वृत्रासुर और इंद्र दोनों ही घनिष्ठ मित्र बन गए । वृत्रासुर इंद्रपर पूरी तरह से भरोसा करता था । किंतु देवराज इंद्र सदा ही वृत्रासुर को मारने का अवसर ढूंढते रहते थे । एक बार  दोनों समुद्र के तट पर विहार कर रहे थे । तब, इंद्र ने समुद्र तट पर उत्पन्न झाग में अपने वज्र को छिपाकर वृत्रासुर की हत्या कर दी । उस समय वज्र में देवी ने अपनी शक्ति का संचार करदिया था । वृत्रासुर की हत्या करने के बाद, इंद्र को ब्रह्महत्या का पाप लग गया ।

इसके बाद संसार में सभी इंद्र की निंदा करने लगे । देवता लोग यह बातें करते थे ,इंद्र कितना पापी है । जिस वृत्रासुर ने, उस पर इतना विश्वास किया उसी को इस ने मार डाला । यह तो विश्वासघाती है , हम मुनि लोगों ने भी इसका साथ दिया । आज हमारे मुनित्व पद पर कलंक लग गया । अपने इस कृत्य के कारण इंद्र के मन को शांति नहीं मिल रही थी । उसकी, रुचि किसी भी वस्तु में नहीं थी । इंद्र पत्नी शचीने इंद्र से पूछा, प्रभु अब तो आप का शत्रु वृत्रासुर भी मारा गया , फिर भी आप इतने चिंतित और उदास क्यों दिख रहे हैं । शचि की बात सुनकर इंद्र कहते हैं , मैं आजकल बहुत ही विचलित रहता हूं । मेरे मन को चैन नहीं मिलता,  मैंने ब्रह्मा हत्या जैसा पाप कर दिया है । अब मुझे इस से मुक्ति प्राप्त करनी है ।

कुछ दिन यूं ही स्वर्ग में बिताकर, एक दिन इंद्र ने बिना किसी को बताए  स्वर्ग से चले गए ।  मानसरोवर में जाकर, वहां पर एक कमल की नली में छिपकर रहने लगे । उस समय  इंद्र को अपने कर्तव्य का भी  बोध नहीं था ।  वह  स्वर्ग के अपने राज्य को  यूं ही छोड़ कर चले गए । इधर देवताओं ने इंद्र को बहुत ढूंढा किंतु वे उन्हें कहीं नहीं मिले । समस्त मुनियों ने और देवताओं ने ,इंद्र के पद को खाली नहीं रखना चाहिए, यह विचार कर नहुष को इंद्र के पद पर बिठा दिया ।

नहुष इंद्र बनने के बाद शचि पर मोहित हो गया और अपने संस्कारों को भूलकर उसने शचि को अपना पत्नी बनाना चाहा । इससे देवता बहुत ही दुखी हुए और अपने पूर्व के इंद्र को ढूंढने के लिए बहुत प्रयास किया । किंतु इंद्र उन्हें कहीं भी नहीं मिले । तब सारे देवता भगवान विष्णु के पास वैकुंठ में गए ।  भगवान विष्णु  सर्वशक्तिमान  और सर्वांतर्यामी है । इस संसार में  कोई भी बात  उनसे नहीं छुपी होती ।  उनसे देवताओं ने  सहायता मांगी कि ,वे उन्हें इंद्र के वासस्थान की जानकारी दें । इंद्र को ब्रह्मा से मुक्त करने का मार्ग भी पूछा ।

तब करुणामई भगवान विष्णु ने , सहायता करने के लिए देवताओं से कहा, इस समय देवराज इंद्र मानसरोवर में एक कमल की नली में निवास कर रहे हैं । आप लोग उनसे अश्वमेध यज्ञ कराइए , यह यज्ञ भगवती जगदंबा को प्रसन्न करने के लिए एक अचूक मार्ग है । इससे भगवती इंद्र पर प्रसन्ना हो जाएगी और उनको  ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति मिल जाएगी । भगवान विष्णु की आज्ञा पाकर, सभी देवता बृहस्पति जी के साथ मानसरोवर  गए जहां पर इंद्र छिपकर रह रहे थे ।

बृहस्पति जी ने देवताओं के साथ मिलकर इंद्र द्वारा अश्वमेध यज्ञ कराया । यज्ञ के संपन्न होने के बाद भगवान विष्णु वहां पर प्रकट हुए ।  इंद्र के ब्रह्म हत्या के पाप को उन्होंने विभाजित करके थोड़ा-थोड़ा नदियों,पर्वतों ,जंगलों और स्त्रियों में पर फेंक दिया । इसके बाद इंद्र ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्त हो गए । विष्णु ने देवताओं से कहा ,कुछ समय बाद नहुष , इंद्र के पद से, अपने पाप फलस्वरूप निकाल दिये जाएंगे । उसके बाद तुम लोग देवराज को पुनः इंद्र के पद पर स्थापित कर देना ।

कुछ दिनों बाद, महर्षि अगस्त्य के शाप के कारण , इंद्र पद से निकाल दिये गए और वह एक अजगर बन गए । इसके बाद देवताओं ने, देवराज को इंद्र के पद पर स्थापित कर दिया ।

इस प्रकार भगवान विष्णु के आदेशानुसार, भगवती आदिशक्ति को प्रसन्न करने के लिए अश्वमेध यज्ञ करके , देवराज इंद्र अपने ब्रह्महत्या के पाप से मुक्त हुए थे ।



Categories: देवी भागवत पुराण

Tags: , , , , , ,

Leave a Reply

Discover more from कथायें सनातन धर्म के सनातन देवताओंकि

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading